एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। थाना हैदराबाद में आगामी त्यौहार दशहरा मेला, दुर्गा पुजा,चहेल्लूम को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। गोला तहसीलदार की अध्यक्षता मे प्रभारी निरीक्षक सुनीत कुमार के नेतृत्व में थाना प्रांगण मे पीस कमेटी का आयोजन किया।
जिसमें प्रभारी निरीक्षक सुनीत कुमार ने लोगो को बताया कि कोरोना काल में सरकार के द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किये गये है उनको ध्यान मे रखते हुये त्योहार मनाये जायेंगे, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। ज्यादा भीड़-भाड़ की अनुमति प्रदान नही की गई है। मेला आदि कमेटियों मे सीमित लाउडस्पीकर लगाये जाएंगे व सोशल डिस्टेंसिग का पालन हर हाल मे अनिवार्य रूप से जारी रहेगा। तहसीलदार विपिन द्विवेदी ने भी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही त्यौहार मनाएं। बैठक में प्रधान नीरज शुक्ला, अनुराग मिश्रा, चांद खां, आजाद खां सहित क्षेत्र के तमाम नागरिक मौजूद रहे।