एन.के.मिश्रा
बेलरायां, लखीमपुरखीरी।सरयू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के 41 वें गन्ना पेराई सत्र 2020-21 का शुक्रवार को सांसद ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मिल में तौल के लिए पहले गन्ना लाने वाले किसान को सांसद अजय मिश्र ने सम्मानित किया।
मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले विधिवत हवन-पूजन किया गया। पूजा पाठ के बाद सांसद अजय मिश्र, सहकारी संघ उत्तर प्रदेश चीनी मिल उपाध्यक्ष साधना पांडे, निघासन विधायक शशांक वर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष उत्तम मिश्र आदि गन्ना तौल के लिए लगे कांटे पर पहुंचे। सांसद ने वहां लगे फीते को काटकर उद्दघाटन करते हुए सबसे पहले बैल गाड़ी लेकर तौल कराने पहुंचे किसान को तिलक लगाकर साल देकर सम्मानित करते हुए बैलों को भी तिलक लगा मीठा खिला कर तौल प्रारंभ किया। तौल प्रारंभ के बाद सांसद सहित उद्दघाटन में पहुंचे अतिथियों ने डोंगे में गन्ने को डालकर, सांसद द्वारा बटन दबाकर के पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान प्रधान प्रबंधक चीनी मिल बेलरायां सुशील गौड़ ,उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सहकारी संघ साधना पांडे , निघासन विधायक शशांक वर्मा , सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह , दीपक तलवार, सिंगाही मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा , मंडल महामंत्री मोहित त्रिवेदी उल्लास , लक्ष्मी नारायण वर्मा, सिंगाही नगर पंचायत चेयरमैन उत्तम मिश्रा, श्यामू पांडे, जिला प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह सेंगर, संजय गिरी, एसडीएम ओपी गुप्ता , तहसीलदार धर्मेंद्र पांडे , सिंगाही एस ओ प्रदीप कुमार सिंह अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।