बी.के.ओझा
मनकापुर ,गोण्डा।बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड इकाई मनकापुर दतौली में गन्ना पेराई सत्र शुरू अयोध्या से आए आचार्य पंडित प्रमोद चतुर्वेदी व अन्य हवन पूजन वैदिक मंत्रोचार के बीच मिल का पेराई सत्र का किया गया शुरु।

बताते चलें कि मनकापुर दतौली चीनी मिल का गन्ना पेराई सत्र 2020 तक शुभारंभ अयोध्या से आए आचार्य पंडित प्रमोद चतुर्वेदी व अन्य आचार्यों के साथ हवन पूजन व वैदिक मंत्रोचार के बीच यजमान मुख्य महाप्रबंधक नीरज बंसल के द्वारा बैलगाड़ी से गन्ना लाने वाले किसान राम जग तेलिया रतनपुर का सम्मान की पूजा कर संपूर्ण पूजन कार्य संपन्न कराया गया ।

पूजन के दौरान जिला गन्ना अधिकारी ओ पी सिंह उप जिलाधिकारी मनकापुर हीरालाल क्षेत्राधिकारी आर बी यादव डायरेक्टर मनकापुर अमित बलरामपुर और क्षेत्र के सम्मानित किसान सी के पाठक अतुल सिंह शुभारंभ मे हिस्सा लिया मिल के मुख्य महाप्रबंधक नीरज बंसल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मिल द्वारा किसानों के समस्त गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है ।

चीनी मिल किसानों के हित में की रक्षा के लिए संकल्पित है किसानों से मिल में साफ सुथरा गन्ना अकोला सहित गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया गया।

इस अवसर पर मिल की तरफ से महाप्रबंधक गन्ना उमेश कुमार सिंह बिसेन महाप्रबंधक अश्विनी कुमार शर्मा अपर महाप्रबंधक वाणिज्य मुकेश कुमार झुनझुनवाला अपर महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव अपर महाप्रबंधक पावर प्लांट के सहायक महाप्रबंधक गन्ना मुख्य प्रबंधक विधि प्रशासन गजेंद्र कुमार रावत मुख्य प्रबंधक आलोक सिंह मुख्य प्रबंधक गन्ना विकास अनिल कुमार सिंह राठौर प्रबंधक विधि का प्रशासन एस एल तिवारी व किसान मौजूद रहे।
