महिला अस्पताल में पैथालॉजी बन्द करने से मरीजों को दिक्कत हुई
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। आज पीएम के ऑनलाइन उदबोधन के बाद 11 बजे कोविशील्ड वैक्सीन का जिले में पहला टीका जिला पुरुष चिकित्सालय में महिला सफाई कर्मी रंजना दूसरा सीएमएस डॉ आर सी अग्रवाल को लगा। महिला अस्पताल में पहला टीका सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल को लगा। डीएम एसके सिंह व एसपी विजय ढुल भी पीएम के ऑनलाइन कार्यक्रम में जिला अस्पताल में मौजूद रहे। जिले में 12804 हेल्थ स्टाफ में आज 400 को टीका लगना था। जिले में जिला अस्पताल लखीमपुर, महिला अस्पताल लखीमपुर, सीएचसी बेहजम, सीएचसी बांकेगंज में चार बूथ बनाये गए है। जहां 100 – 100 को टीका लगना है। आज कुल 295 टीका लगे हैं। सीएमओ ने बताया कि गर्भवती महिला कर्मियों व जटिल बीमारी से ग्रस्त हेल्थ कर्मियों को भी टीका नही लगेगा। महिला अस्पताल में टीकाकरण के चलते आज पैथोलॉजी बन्द रही। जबरन बाहर से टेस्ट के लिए लिखा गया। मरीजो को दिक्कत रही।