राम नरायन जायसवाल
गोण्डा।नगर कोतवाली अंतर्गत शहर के बीच मालवीय नगर मुह्ल्ले मे सागर प्लास्टिक हाउस के गोदाम में अज्ञात कारणों से रविवार सायंं लगी भीषण आग,आसपास के दुकानदारों में दहशत,देर से पहुँची फायर ब्रिगेड की चार गाडियो व आसपास के लोगो ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया है ।
कोतवाल आलोक राव ने बताया है कि शीतल दास सिंंधी के प्लास्टिक सामानो के गोदाम मे अज़ात कारणो से रविवार देर रात अचानक आग लग गयी जिसके चलते सामान के साथ साथ मकान को भी काफी नुकसान है आग के कारणो व क्षति का आकांंलन कराया जा रहा है किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है आग इतना तेज थी कि काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की चार गडियो सहित जन सहोग से आग पर काबू पाया जा सका है ।