एन.के.मिश्रा
धौरहरा, लखीमपुर खीरी ।जम्मू काश्मीर में मजदूरी करके पत्नी को भेजी गई 62000 की रकम बिना ग्राहक के हस्ताक्षर के बैंक खाते से गायब हो गई।महिला ने कोतवाली धौरहरा में शाखा प्रबंधक पर रकम निकालने का आरोप लगा कर शिकायत की है।यही नही मामले को दबाने के लिए पीड़ित महिला की पासबुक भी बैंक मैनेजर ने अपने पास जमा करा ली है।मामला पंजाब नेशनल की बैंक शाखा गुदरिया का है।पीड़ित महिला ने कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली धौरहरा के गांव बम्भौरी (कहारन वाली) निवासी कमला देवी पत्नी कमलेश ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि उसका पति कमलेश रोजी रोटी कमाने के चक्कर मे जम्मू काश्मीर में मजदूरी करता है।पैसे मिलने के बाद वह अक्सर उसके खाते में पैसा लगा देता था।जिससे उसके परिवार का भरण पोषण हो सके।खाते में डाले गए पैसे में से खर्च के निकाल कर बाकी खाते में पड़े रहते थे।उसका खाता पड़ोस की पंजाब नेशनल बैंक शाखा गुदरिया में है।इधर कुछ जरूरत पड़ने पर 15 दिसम्बर को जब कमला देवी अपने बैंक खाते से पैसा लेने बैंक गई तो बैंक कर्मी ने बताया कि उसके खाते में कोई पैसे नही है।बैंक कर्मी की बात सुनकर कमला के मानो पैरों तले जमीन सरक गई।
उसने बैंक मैनेजर से खाता देखने की बात कही तो पता चला कि उसके बैंक खाते से बीते अगस्त माह की से लेकर दिसम्बर माह तक तीन बार मे 62000 की निकासी हो चुकी है।जबकि बैंक मैनेजर से महिला ने बताया कि उसने कोई निकासी नही की है।इधर बैंक से पैसे निकल जाने के बाद जब महिला ने बैंक में हंगामा शुरू किया तो शाखा प्रबंधक ने उसकी बैंक पासबुक लेकर कहा कि आपके पैसे वापस आ जायेंगे।कमला कई दिन पैसों की राह देखती रही लेकिन जब खाते में पैसे नही आए तो आखिरकार महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है।