राम नरायन जायसवाल
गोण्डा।गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद गोण्डा के 02 निरीक्षक, 02 उ0नि0, 01 मुख्य आरक्षी चालक, व 01 आरक्षी को वर्ष 2020 में उनके द्वारा किये गये सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा पदक एवं स्क्रोल से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है ।
निरीक्षक ना0पु0 संतोष कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज।( शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह ), निरीक्षक ना0पु0 संजय दुबे, प्रभारी निरीक्षक इंटियाथोक, उ0नि0 ना0पु0 अतुल चतुर्वेदी, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस,आरक्षी अरुण यादव थाना वजीरगंज,(पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह ” सिल्वर” से।
उ0नि0 (गोपनीय) रामदुलारें यादव, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक गोण्डा उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह ।
मुख्य आरक्षी चालक लालधारी यादव, गोण्डा ( सेवाभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह )
से किया जावेगा।