एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। अधिवक्ता के साथ मारपीट ,जाति सूचक शब्द कहने व सदरी से पांच हजार रुपये निकाल लेने के आरोप में एडीजे कोर्ट 2 के न्यायाधीश प्रवीण कुमार सिंह ने एक दरोगा ,दो सिपाही समेत पांच लोगों के खिलाफ थाना प्रभारी नीमगांव को मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं। थाना नीमगांव क्षेत्र निवासी अधिवक्ता ने कोर्ट में धारा 156(3)सीआरपीसी के तहत कोर्ट में दिए गए प्रार्थनापत्र में कहा है कि एक व्यक्ति को उसके पिता की बीमारी में एक लाख रुपया उधार दिए थे ।कई बार मांगने पर भी रुपया वापस नही दिया। 17नवम्बर 2020 को थाना नीमगांव शिकायत करने गए थे।वँहा पर दरोगा हीरालाल ,सिपाही मनीष सिंह,व अनेक पाल समेत कई पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में पीली तौलिया डाले एक व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि आज दो मिनट में फैसला कर देते हैं। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने कालर पकड़कर मारा पीटा , जाति सूचक शब्द कहे व सदरी में रखे पांच हजार रुपया निकाल लिए।घटना की रिपोर्ट दर्ज न होने पर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया।सुनवाई के बाद एडीजे प्रवीण कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना किये जाने के आदेश दिये हैं।