एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। थाना कोतवाली लखीमपुर की शारदानगर पुलिस चौकी में तैनात दो आरक्षी बीती देर शाम हादसे का शिकार हो गए। दोनों बाइक पर मंगलवार को शारदबैराज की तरफ जा रहे थे । पिकअप ने टक्कर मार दी । 2018 बैच का आरक्षी उमाशंकर निवासी जगदीशपुर , अमेठी उछल कर गहरी शारदानदी में जा गिरे। 24 घण्टे बीतने के बाद भी अता पता नही है। आरक्षी के परिजन लखीमपुर आ गए है। एसपी विजय ढुल, सीओ अरविंद वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर है। सीओ वहीं कैम्प कर रहे है । दो दर्जन गोता खोर लगे है। दस किलोमीटर की लंबाई में खोजबीन की जा रही है। ड्रोन कैमरा भी चल रहा है। पुल में भी तारों का जाल लगा दिया गया है । पीएसी फ्लड भी मौके पर है। चुम्बक भी लगाए गए हैं।तीन नाव भी काम्बिंग में लगीं है ।