डाक्टर ओ.पी.भारती
वजीरगंज(गोंडा)।पुलिस चौकी डुमरियाडीह की पुलिस ने डुमरियाडीह निवासी एक वारंटी को तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ रविवार की सुबह गिरफ्तार किया है।आरोपी को जेल रवाना किया गया।
प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार तिवारी के अनुसार रविवार की सुबह चौकी इंचार्ज नीरज कुमार सिंह एचसी बलराम धर दूबे व आरक्षी शेखर कुमार के साथ चौराहे पर मौजूद थे।तभी मुखबिर से मिली सूचना पर वे मय टीम खटिकन पुरवा मोड़ पर पहुंचे।जहां खड़ा व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा।उसे दौड़ा कर पकड़ा गया।पूछताछ में उसने अपना नाम पता राम जियावन पुत्र मोतीलाल निवासी खटीकान पुरवा डुमरियाडीह बताया।तलाशी में उसके पास से एक तमंचा .12 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।प्रभारी निरीक्षक के अनुसार आरोपी राम जियावन के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट कोर्ट बहराइच व ग्राम न्यायालय इकौना श्रावस्ती से वारंट भी जारी था।आरोपी को जेल रवाना किया गया है।