सराहनीय कार्य के लिए एसपी ने किया सम्मानित
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। बीती रात एसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने गश्त की सच्चाई जानने के लिए छद्म वेश धारण किया। सादी वर्दी में एसपी व पीआरओ संदीप सिंह सफेद अपाचे पर निकले। खीरी रोड पर डायल 112 पर कॉल करवाई कि सफेद अपाचे पर दो लुटेरे घूम रहे है और डानबास्को स्कूल के पास नहर पटरी पर महिला के जेवरात छीन लिए है। आनन फानन में राजापुर पुलिस चौकी पुलिस ने एसपी को धरदबोचा।
जब एसपी ने हेलमेट हटाई तो अवाक रह गया और जयहिंद कहा। आज पुलिस आफिस में एसपी ने सतर्कता का टेस्ट पास करने वाले राजापुर चौकी प्रभारी अरविंद शुक्ल, आरक्षी शत्रूघन दुबे होमगार्ड भरत वर्मा को नकद पुरस्कार दिया।