एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। जुलाई माह में दो अलग-अलग स्थानों पर तालाब में डूबने से 3 लोगों की मौत हो जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 20-20 हजार रुपया पार्टी फंड से मृतक के परिजनों को दिया है और शोक संवेदना व्यक्त की है। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव तस्लीम खान ने पार्टी फंड से मिली सहायता का चेक परिजनों को सौंपा।
तस्लीम खान ने बताया कि करीब 4 माह पूर्व ग्राम निंदूरा निवासी हसन मोहम्मद व मोहम्मद अज्जम एवं ग्राम बरबसपुर निवासी फरीद अहमद की मृत्यु हो गई थी। जिसके संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार को सहायता दिलाए जाने का अनुरोध किया गया था। जिस पर पार्टी ने समाजवादी पार्टी फंड से तीनों मृतक के परिजनों को 20-20 हजार का चेक भेजने के साथ-साथ शोक संवेदना व्यक्त की है। सोमवार को पीड़ित परिवारों को चेक उपलब्ध कराया गया।
इस मौके पर हसीब अहमद सिद्दीकी, राजेश दीक्षित, साहान अख्तर, करीम अहमद खान आदि मौजूद रहे।