एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । आज मोतीलाल वोरा के निधन की चर्चा पत्रकार समुदाय में छाई रही। 12 मार्च 1994 को पत्रकारों के एक कार्यक्रम में तत्कालीन राज्यपाल यूपी मोती लाल वोरा मुख्य अतिथि थे। उनकी धर्मपत्नी शांति वोरा भी साथ मे थीं। पत्रकारों ने उन्हें सद्भावना पुरुष से सम्मानित किया था। उस दिन लंच की भी व्यवस्था थी। वोरा जी की खाने की व्यवस्था अलग थी, राज्यपाल वहॉं न जाकर पत्रकारों के बीच मे गए और लंच लिया । आज उस कार्यक्रम की खासी चर्चा रही ।