एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी गोला में पूर्व राज्यपाल, दो -दो बार के मुख्यमंत्री स्वर्गीय मोतीलाल बोरा को जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें कांग्रेस का पुरोधा एवं महारथी बताया।
सभी ने एक स्वर से स्वर्गीय बोरा जी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि वह एक ऐसी शख्सियत थे जो गांधी परिवार से लेकर एक छोटे से जमीनी कार्यकर्ता तक अपना संबंध बनाए रखते थे। उनके जाने से कांग्रेस परिवार को बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है। उसके बाद 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित, जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, नवनियुक्त अध्यक्ष ब्लाक कुंभी मतीन शाह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अध्यापक सत्य प्रकाश बाजपेई, रामकुमार वर्मा, सगीर अहमद, रमेश चंद पटेल, राम शंकर पाल, पंकज पटेल, फकीर मोहम्मद, इसरार अली, अंकुर पटेल, जितेंद्र गौतम, राजाराम भारती आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।