कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी 20 जनवरी 2021 बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा की मा० प्राक्कलन समिति 2019-20 की द्वितीय उप समिति का द्वितीय अध्ययन दल सभापति ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में विधायक राकेश प्रताप सिंह सुरेश्वर सिंह साकेंद्र प्रताप वर्मा व माधवेंद्र सिंह खीरी पहुंचे।
जहां डीएम एसपी ने समिति के जनपद आगमन पर उनका स्वागत किया। कलेक्ट्रेट सभागार में सभापति ज्ञानेंद्र सिंह ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के प्रारंभ में सभापति में सभी अधिकारियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया।
बैठक में समिति के समक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने जनपद में कोविड-19 स्थिति के साथ-साथ वैक्सीनेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्डों का वितरण प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित सीएससी की क्षमता एवं ओपीडी की प्रगति के संबंध में जानकारी दी। एसपी विजय दुल कानून व्यवस्था के संबंध में वर्ष वार जानकारी दी।
सभापति ने जिले में शासकीय जर्जर भवनों के संबंध में जानकारी मांगी। जिस पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिषदीय एवं जूनियर हाई स्कूल विद्यालयों के जर्जर भवनों का सर्वे करा लिया गया है और उन्हें नष्ट करने की कार्यवाही चल रही है। सभापति ने एडीएम अरुण कुमार सिंह से जाना कि राजस्व विभाग के कितने नक्शे फीड हो चुके हैं और कितने नक्शे क्षतिग्रस्त है। वही ग्राम सचिवालय एवं सामुदायिक शौचालयों की निर्माण एवं उनके लोकार्पण के अद्यतन स्थिति जानी। समिति के समक्ष उपायुक्त स्वत् रोजगार अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 377 स्वयं सहायता समूहों द्वारा सामुदायिक शौचालय की जिम्मेदारी संभाल रहे है। वहीं 21 स्वयं सहायता समूहों द्वारा उचित दर विक्रेता के रूप में अपनी सेवाएं दी जा रही है।
सभापति ने नगर निकाय द्वारा 14 व 15 में वित्त के संबंध में जानकारी हासिल की। अवशेष धनराशि का जल्द ही नगर विकास के कार्यों में उपभोग करने के निर्देश दिए। पीएम आवास योजना ग्रामीण की जानकारी देते हुए पीडी रामकृपाल चौधरी ने बताया कि इस योजना में जिला खीरी प्रदेश में शीर्ष स्थान पर है। ऊर्जा विभाग द्वारा कराए गए विद्युतीकरण की फेज वार जानकारी हासिल की।
उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना निराश्रित एवं विधवा पेंशन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के निरीक्षण, आसरा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।
बैठक के अंत में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह सभापति एवं अध्ययन दल के अन्य सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज जो भी मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं उनका पूर्णतया अनुपालन कराया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय दुल, सीडीओ अरविंद सिंह, डीएफओ दक्षिणी समीर कुमार, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एएसपी अरुण कुमार सिंह, पीडी रामकृपाल चौधरी, डीडीओ अरविंद कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एनके यादव देवेंद्र सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।