एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। सरकार और न्यायालय के आदेशों को दरकिनार कर लोग खेतों में पराली जलाने की हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है। थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरांव में लगे मोबाइल टावर के बगल में मुख्य मार्ग के किनारे खेत मालिकों द्वारा धान की कटाई करवाने के बाद उसका अनाज निकालकर घर उठा ले गए और खेत में पड़ी पराली को खेतों में ही जला दिया।
जबकि शासन, प्रशासन और न्यायालय द्वारा खेतों में पराली जलाने पर रोक लगाई गई है और बार-बार चेतावनी भी जारी की जा रही है। उसके बावजूद लोग पराली जलाने की हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
उपजिलाधिकारी ज्ञान चंद्र गुप्ता ने बताया कि पराली जलाने की सूचना उन्हें प्राप्त हुई है और हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी। जिस खेत में पराली जलाई गई है उसके मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई होगी।