एन.के.मिश्रा
पलियाकलां ( लखीमपुर खीरी ) ।तहसील क्षेत्र के ग्राम कुंवर पुर कला में पराली न जलाने के संबंध में उपजिलाधिकारी डॉक्टर अमरेश कुमार ने किसानों के साथ गोष्ठी की गी। गोष्ठी में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि और पराली न जलाने से क्या लाभ तथा जलाने से हानि के बारे मे किसानों को अवगत कराया ।
उन्होंने कहा पराली जलाना एक अपराध है यदि किसान आदेश का पालन नहीं करते हैं तो किसानों पर कार्यवाही की जाएगी किसान पराली किसी भी प्रकार नहीं चलानी चाहिए उन को नष्ट करने के तरीके भी बताए कैसे नष्ट किया जा सकता है।