परीक्षार्थियों को भा रहा “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम*
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। पलिया के बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज में तहसील क्षेत्र के विभिन्न माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के मध्य परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी डॉक्टर अमरेश कुमार में आयोजित हुआ।
डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि मिशन पहचान के तहत जिलेभर की सभी तहसीलों में बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए नवाचार के तहत परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। पलिया में आयोजित कार्यक्रम में डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने परीक्षा में सफल होने के अचूक मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि मेहनत पर विश्वास रखिए कॉन्फिडेंस बनाए रखिए सफलता निश्चित आपके कदम चूमेगी।
एसडीएम डॉ अमरेश कुमार ने मौजूद परीक्षार्थियों को सफलता के अचूक उपाय बताएं। गत वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करते हुए टाइम मैनेजमेंट पर महारथ हासिल करिए। समय का प्रबंधन बोर्ड परीक्षा में काफी महत्व रखता है। पहले उन प्रश्नों को हल कीजिए जिनका उत्तर आप भली-भांति जानते हैं। परीक्षा में धैर्य और संयम आपको सफलता की ओर मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि डीआईओएस ओपी त्रिपाठी द्वारा मिशन पहचान के तहत परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आप सबके हिचकिचाहट को दूर भगाएगा। निश्चित तौर पर आप पूरी तन्मयता से परीक्षा में अपने ज्ञान और प्रखर बुद्धि का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के करीब 20-22 विद्यालय के परीक्षार्थी शामिल हुए।