एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। रोटरी क्लब लखीमपुर के सदस्यों ने आज पूर्व स्टेट पावर लिफ्टर हरे राम निगम के घर जाकर उनकी बेटी के विवाह हेतु सहायता स्वरूप इकतालीस हज़ार एक सौ की धनराशि भेंट की । श्री निगम की दोनो किडनी फेल हो चुकी है ।
पिछले चार वर्षों से वे बेड पर हैं। उपरोक्त कार्य में पूर्वाध्यक्ष एच पी त्रिपाठी ने ग्यारह हज़ार रुपयों का विशेष अन्शदान दिया। इसके साथ ही महेश अग्रवाल ने भी इक्यावन सौ रुपयों की सहायता प्रदान की। उक्त अवसर पर रोटरी अध्यक्ष रघुवीर मित्तल, सचिव अशोक अग्रवाल , पूर्वमंडलाध्यक्ष डॉ अजय आगा, सहायक मंडलाध्यक्ष हुकुम चंद अग्रवाल , पूर्वाध्यक्ष अनिल गुप्ता, पूर्वाध्यक्ष विजय नागर एवं कमल मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।