एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।वानप्रस्थ क्लब लखीमपुर की मासिक चिंतनबैठक में परामर्श के महत्व पर व्यापक मंथन किया गया । विषय की प्रस्तावना क्लब के सदस्य रामनरेश शर्मा ने की तथा संचालन डा0 दयानन्द शुक्ल सचिव ने किया । चिन्तन विचार के क्रम में हरिप्रकाश त्रिपाठी, प्रवीण बरनवाल, वीरेंद्र सिंह चौहान,डा0 विजय टण्डन ,के0 आर0 पांडेय तथा वी0बी0एल0 मेहरोत्रा ने विचार प्रस्तुत किये और अन्त में अध्यक्ष कर्नल सी0पी0 मिश्रा ने सभी के विचारों को समीचीन और प्रेरक बताते हुये निष्कर्ष रूप में कहा कि निसन्देह परामर्श वह है जो सर्वे भवन्ति सुखिनः की भावना को व्यवहार में उतारने वाला हो। ऐसे सद्परामर्श का सदा महत्व है ,व्यक्ति, समाज और देश को उन्नति की ओर ले जाने वाला है । अस्तु अपने स्वार्थ और अहं को त्याग कर परामर्श देने और प्राप्त करने का संस्कार भविष्य को संवारने में एक सार्थक प्रयत्न होगा ।