एन.के.मिश्रा
लखीमपुरखीरी।सध सरस्वती विद्या मंदिर कन्या इंटर कालेज की पूर्व छात्रा प्रिया पटेल का पीसीएस में चयन हो गया है। प्रिया ने अपनी मेहनत और लगन से जिला प्रोबेशन अधिकारी का पद प्राप्त किया है। प्राचार्या शिप्रा बाजपेई ने बधाई दी है। उन्होंने कहा किबहन प्रिया ने निश्चित रूप से पूरे विद्यालय परिवार व समाज को गौरवान्वित किया है ।किन्तु उससे कहीं ज़्यादा लखीमपुर के बच्चों के लिए मिसाल कायम की है कि सपने देखे भी जाते हैं और पूरे भी होते हैं । वीडियो कॉल के माध्यम से विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने बहन को बधाई दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की ।