एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर-खीरी में सत्र 2020-21 के बी0ए0 प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए, प्रथम मेरिट लिस्ट में जिन छात्राओं के नाम आए हैं उनके प्रवेश हेतु महाविद्यालय परिसर में छात्राओं के मूल प्रपत्रों की जांच का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्राचार्य डाॅ0 सुरचना त्रिवेदी ने बताया कि शासन व विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कोविड-19 सुरक्षा गाइड लाइन का पालन करते हुए एक प्रवेश एवं कोविड -19 हेल्पडेस्क समिति गठित की गई जिसमें छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग, माॅस्क व हाथ सेनेटाइजेशन आदि की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात ही प्रवेश कर उनके मूल प्रपत्रों की जांच की जा रही है साथ ही छात्राओं में सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है। सभी छात्राओं को यह भी निर्देशित किया जा रहा है कि वे अपने मूल प्रपत्रों की जांच 27 अगस्त तक करवा कर प्रवेश अवश्य ले लें।