एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में नवनिर्मित सांस्कृतिक मंच एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण समारोह उल्लास पूर्वक कालेज प्रधानाचार्य डॉ लखपत राम वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक खीरी हयात अली अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। सभी अतिथियों का बैज अलंकरण करके उनके सम्मान में छात्राओं ने स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी।
रसायन विज्ञान प्रयोगशाला के अत्याधुनिक सुसज्जित भवन एवं सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने फीता काटकर किया l कार्यक्रम में पधारे डिप्टी सीएमओ खीरी डॉ0 रविंद्र नाथ वर्मा ने रंगोली बनाने वाली छात्राओं को ₹1000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक खीरी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं सभी अतिथियों को मास्क तथा कॉलेज पत्रिका कृषक सुधा प्रदान की तथा उन्होंने अतिथियों के प्रति एवं मंच निर्माण के दानदाताओं का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर नगर के विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य, सेवानिवृत्त शिक्षक सहित अनंत प्रकाश सरोज, श्याम मूर्ति शुक्ला, डॉ0 अनिल कुमार, लखपत भारती, इंद्रसेन वर्मा, अशोक वर्मा सहित समस्त कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सिंह ने किया।