एन.के.मिश्रा
पलिया कलां (लखीमपुर खीरी) तहसील पलिया के क्षेत्र त्रिकौलिया निवासी पूर्व विधायक स्वर्गीय निरवेंद्र कुमार मिश्र मुन्ना को श्रद्धांजलि देने के लिए त्रिकौलिया में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया । इस विशाल सभा के आयोजन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिह यादव के साथ में पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यजीत सिंह अटवारा राष्ट्रीय महासचिव बीनू शुक्ला जी समाजसेवी सिद्धार्थ शुक्ला ,राष्ट्रीय सचिव राजीव गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम सिद्दीकी जिला अध्यक्ष मंडल प्रभारी अरविंद यादव ,यादव महासभा अध्यक्ष पूरनपुर महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष समी बोरा राष्ट्रीय महासचिव कमल पांडेय, प्रदेश महासचिव राम सिंह सभी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यकर्ताओं ने शिवपाल सिंह यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसपा का भव्य स्वागत किया और उन्होंने पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में विकास होगा यदि हमारी सरकार बनती है तो इस क्षेत्र को हम पहले स्तर पर रखेंगे। इसी के साथ शिवपाल सिंह ने घोषणा की कि स्वर्गीय निरवेंद्र कुमार मुन्ना के पुत्र संजीव कुमार मिश्रा मुन्ना को पलिया विधानसभा का प्रत्याशी घोषित करता हूं । हमारी सरकार इनको और क्षेत्र की जनता को पूर्णत: न्याय दिलाएगी प्रदेश के 2022 के चुनाव में में अगर सरकार बनी तो परिवार के एक बेटी एक बेटे को नौकरी देने का काम करूंगा। त्रिकौलिया में पहली बार विशाल सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें 1000 से अधिक लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन कुमार शेखर ने किया। शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद रहा।