वन विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना के बाद भी दरोगा पर नहीं हुई कोई कार्यवाही, जिससे क्षेत्रीय जनता व पत्रकारों में रोष व्याप्त
एन.के.मिश्रा
सिंगाही, लखीमपुर खीरी। दुधवा टाइगर के बफर जोन की बेलरायां रेंज के अंतर्गत बीट बथुआ के जंगल मे शीशम के हरे भरे वृक्षों का कटान जोरो पर था जिसकी खबर लगने से रेंज के दरोगा ने पत्रकार को डराने हेतु, जिससे पत्रकार सच्चाई उजागर न करे इसके लिए दरोगा ने पत्रकार को नोटिस के माध्यम से अनेक मिथ्या आरोप लगाए।
दुधवा टाइगर के बफर जोन के बीट बथुआ में तैनात दरोगा मुशीर अहमद की मिलीभगत से जंगल में शीशम के वृक्षों का अंधाधुंध कटान होने की सूचना एक वीडियो के माध्य्म से प्राप्त हुई, जिसमे बताया गया कि रेंज के दरोगा मुशीर अहमद ने पेड़ों को कटाया है।
उसी वीडियो को आधार मानकर उच्च अधिकारियों से बताने के उपरांत खबर को प्रकाशित किया गया,जिससे वन रेंज दरोगा मुशीर अहमद झल्ला गए और उन्होंने उसी झल्लाहट में पत्रकार पर मिथ्या आरोप लगाते हुए नोटिस भेज दी, जिससे क्षेत्रीय पत्रकारों में रोष व्याप्त है।दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन बेलरायां रेंज के अंतर्गत बथुआ बीट के जंगल में शीशम के हरे भरे वृक्षों का कटान संबंधी वीडियो फोटो व साक्ष्य सोशल मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों को उपलब्ध कराने के एक हफ्ता बाद भी वन दरोगा पर क्यों नहीं हुई कोई कार्यवाही जिससे क्षेत्रीय जनता व पत्रकारों में रोष व्याप्त है।