जयदीप शुक्ला
गोण्डा।जनपद के विधानसभा क्षेत्र तरबगंज विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय द्वारा वृहस्पतिवार को बहु प्रतीक्षित पुल मोहनपुर घाट का शिलान्यास किया गया।886.61 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुल की लंबाई 70.88 मीटर होगी जोकि सेतु निगम द्वारा बनाया जा रहा है।सिंगहाचंदा ग्राम सभा के अंतर्गत मोहनपुर घाट पर इस पुल के निर्माण से टेढ़ी नदी के दोनों तरफ बसने वाली लगभग दो दर्जन ग्रामसभाएं लाभान्वित होगीं जिनकी आबादी लगभग लाखो की संख्या में हैं।जहां एक तरफ टेढ़ी नदी के दूसरी छोर पर बसने वाली ग्रामसभाएं जिनमे रामपुर टेंगरहा,गौहानी,अकबरपुर,जुझारीपुर,रामचेरा पुर,नौबस्ता सहित दर्जनों ग्रामसभा के ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय से जोड़ने में ये पुल मील का पत्थर साबित होगा।वहीं दूसरी तरफ सिंगहाचन्दा व चंदीपुर की न्यायपंचायत के ग्रामीणों को अयोध्या जाने के लिए कम दूरियों को तय करना पड़ेगा।विधायक श्री पाण्डेय द्वारा शिलान्यास के अवसर विधायक प्रतिनिधि मनोज पाण्डेय,जिला पंचायत सदस्य विनोद पाण्डेय,प्रधान रामधोख मिश्रा, रामशंकर मिश्रा,संदीप तिवारी,गुड्डू तिवारी,सुतीक्ष्ण शुक्ल, अशोक तिवारी,महेश तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
विधानसभा क्षेत्र में और सात पुल हैं प्रस्तावित
भाजपा विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के हर व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का भाजपा सरकार का संकल्प है।उसी के तहत विधानसभा क्षेत्र में सड़कों व पुलों के निर्माण की प्रक्रिया तेज गति से कराई जा रही।उंन्होने बताया कि क्षेत्र के कैथी घाट के पुल निर्माण के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।जिसके निर्माण से जनपद वासियो को अयोध्या व लखनऊ का आवागमन आसान हो सकेगा।इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में अन्य सात और पुल प्रस्तावित हैं।