एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। लोक निर्माण विभाग अमीरों पर मेहरबान है, जिससे सड़क की पटरी पर पक्का निर्माण हो रहा है। वहीं छप्पर रखकर जीवन बिताने वाले गरीबों का विभाग छप्पर भी महफूज नही है। मामला करनैलगंज परसपुर मार्ग से जुड़ा है।
ग्राम बबुरास निवासी संदीप कुमार ने लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमे कहा गया है कि ग्राम करनैलगंज ग्रामीण स्थित करनैलगंज परसपुर मार्ग की पटरी की सरकारी भूमि पर कुछ पहुँचवाले लोग पक्का मकान का निर्माण करवा रहे हैं।
मगर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपनी आँखें बंद किये है। जब कुछ समय पूर्व इसी मार्ग पर बाबागंज चौराहे से पहले सड़क की पटरी पर छप्पर आदि रखकर गुजर बसर करने वाले गरीब का छप्पर उजड़कर विभाग ने उसे बेघर कर दिया था। संदीप गोस्वामी ने एक ही मार्ग पर दो तरह का मापदंड अपनाने वाले समन्धित विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि मेरे यहाँ अतिक्रमण का मामला अमीन देखते हैं। अतिक्रमण हटाने के समय ही हम लोग मौके पर पहुंचते हैं।