एन.के.मिश्रा
गोलागोकर्णनाथ (लखीमपुर-खीरी)। सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक और राजनीतिक उन्नति से ही देश व समाज का विकास हो सकता है। उक्त विचार मुख्य अतिथि रेखा अरुण वर्मा सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा ने गोला के मिल रोड स्थित पटेल संस्थान के सामने मिल कालोनी के पार्क में कूर्मि क्षत्रिय समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज व शपथ ग्रहण कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत हुआ। उन्होंने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के पद चिह्नों पर चलने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि समाज के सहयोग व आशीर्वाद से ही आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। अध्यक्षता रामविलास व संचालन अध्यक्ष पारस वर्मा ने किया। पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि पूंजी का निर्माण रुका है। ऐसे में विलासिता से बचते हुए बौद्धिक समाज स्थापित कर सामाजिक न्याय प्रणाली अपनाने पर बल देने की आवश्यकता है।
स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने सरदार पटेल के योगदान का बखान करते हुए हुए कहा कि आज इनकी वजह से ही सम्पूर्ण देश को सार्वजनिक स्वरूप मिल सका है। विधायक अरविंद गिरि ने पटेल संस्थान की नई कमेटी व समाज को बधाई देते हुए कमेटी को अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने की नसीहत दी। प्रोफेसर नन्द पटेल ने गन्ना किसानों की समस्याओं पर नेताओं को आईना दिखाया। नई कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
सभा को महमूदाबाद विधायक व पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा, विधायक शशांक वर्मा, पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा मधुर, सपा नेता डॉ0 पूर्वी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख अनिल वर्मा, प्रहलाद पटेल, सुरजन लाल वर्मा, जिला मंत्री मनोज वर्मा, विश्वनाथ मौर्या, प्रमोद वर्मा, नानक चन्द, शिवनन्दन वर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर धर्मेंद्र गिरि “मोंटी” महेश कनौजिया, सत्यराम वर्मा, सन्दीप वर्मा, सभासद सर्वेश वर्मा, अरविंद पटेल, अशोक कनौजिया, पतिराखन लाल, पवन वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।