एन .के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । 5 अप्रैल को लखीमपुर के सेवा अस्पताल, काशीनगर में कार्यरत डॉ मानवेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला नौरंगाबाद थाना कोतवाली लखीमपुर से एक अज्ञात ने काल करके ₹ 50 लाख की मांग की। न देने पर परिवार सहित अंजाम भुगतने की धमकी दी। आज एसपी विजय ढुल ने बताया कि मोबाइल सर्वीलान्स लगा करआरोपी को पकड़ने का खुलासा किया। मोबाइल भी बरामद हो गया है। आरोपी गौरव भारती सीतापुर का निवासी है और वर्तमान में थाना हजरतगंज लखनऊ का निवासी है । उसने बताया कि उसके पास पैसे नही थे तभी काल की और पैसे मांगे। एसपी ने बताया कि पूर्व में आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नही है। एसपी ने जेल चौकी प्रभारी मनीष पाठक , मनीष यादव, हेमंत सिंह आदि को ₹ 5000 का नगद पुरस्कार दिया।