एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। नगर लखीमपुर के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी डॉ मानवेन्द्र सिंह से अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर काल करके ₹ 50 लाख की रंगदारी मांगी। न देने पर परिवार सहित अंजाम भुगतने की धमकी दी। डॉ मानवेन्द्र सेवा अस्पताल , मोहल्ला काशीनगर में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राकेश सिंह से काल करने वाले की बात कराई। उनको भी यही धमकी दी गयी। डॉ मानवेन्द्र की तहरीर पर कोतवाली लखीमपुर में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। पुलिस धमकी देने वाले कि तलाश में जुट गई है।