बी.के.ओझा
मनकापुर ,गोण्डा।पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपने कर्मचारियों को पुरस्कृत किया है,जिसके तहत गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
पैसठवें रेल सप्ताह समारोह में मंडल रेल प्रबंधक डा.मोनिका अग्निहोत्री ने मनकापुर जं के स्टेशन अधीक्षक प्रभाकर पाण्डेय को गोल्ड मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया ।
उन्हें यह पुरस्कार मनकापुर जं पर यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने व रेल परिसर को साफ सुथरा रखने हेतु प्रदान किया गया है। जिसके लिए स्टेशन अधीक्षक को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया ।
गोण्डा जं के स्टेशन मास्टर संजीव सिन्हा ,व काटा वाला सन्तोष कुमार कनौजिया संरक्षित परिचालन हेतु मंडल रेल प्रबंधक अवार्ड से सम्मानित हुए , जबकि मालगाडियों के बेहतर संचालन हेतु गोण्डा यार्ड के सी.वाई.एम दिनेश स्वर्णकार ने ग्रुप अवार्ड प्राप्त किया । गोण्डा के गार्ड दुर्गेश कुमार बरनवाल को भी अवार्ड प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र व मेडल प्रदान किए गए।