एन.के.मिश्रा
धौरहरा (लखीमपुर-खीरी)।ईसानगर क्षेत्र के पकरिया गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर की गई एंटीजेन जांच में मंगलवार को 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद अफ़रातफ़री मच गई।
सबसे अहम बात यह है कि पिछले 4 दिनों में यहाँ भारी संख्या में नेता, पुलिस बल जिले के आला अधिकारियों सहित मीडिया कर्मियों का भी आना जाना लगा रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर अधीक्षक डॉ.बीके स्नेही ने मंगलवार को बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी के आदेशों पर पकरिया गांव में आज निःशुल्क कोविड 19 की जांच का शिविर लगाया गया जहां पर 51 एंटीजेन किट से जांचे की गई जिसमे 2 लोग पॉजिटिव पाए गए और 49 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पॉजिटिव व्यक्ति क्रमशः 17 ओर 35 साल के युवक है और उसी इलाके में रहते है जहाँ पर चर्चित कांड के चलते नेता,पुलिस अधिकारी,जिले के आलाधिकारी और पत्रकारों का तीन चार दिन से आना जाना चल रहा था।
पॉजिटिव व्यक्तियों का घर भी उसके पास ही है। इन दोनों को जगसड शिफ्ट किया जा रहा है। पूरे इलाके को पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग की जा रही है।इस दौरान डॉ आर बी गुप्ता, अजय चौधरी ,सिम्मी गौतम,प्रदीप वर्मा ,विकास कुमार,के के राव ,राहुल कुमार ओर समस्त आशाएं मौजूद रही।