मानक के अनुरूप हो रैन बसेरों का संचालन : एडीएम
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। खीरी -टाउन व ओयल में नगर निकायों द्वारा संचालित रैन बसेरों का अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह ने निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने दोनों नगर निकायों में संचालित रैन बसेरों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की पड़ताल की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में शरण लेने वाले लोगों को ठंड से बचाने के लिए हर मुकम्मल इंतजाम रखे जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एडीएम में नगर पंचायत ओयल में जलकर परिसर, बस स्टेशन के निकट स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी सात्विक शुक्ला मौजूद रहे। रैन बसेरों में स्त्री-पुरुष के लिए अलग-अलग कमरों में रुकने की व्यवस्था मिली। वहीं महिला-पुरुष हेतु बने शौचालय क्रियाशील पाए गए। रजाई-गद्दे की पर्याप्त उपलब्धता के साथ में व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप मिली। उन्होंने निर्देश दिया कि रैन बसेरों में साफ-सफाई व्यवस्था को हर समय व्यवस्थित रखा जाए।
इसके उपरांत एडीएम ने नगर पंचायत खीरी टाउन द्वारा संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप न पाए जाने पर ईओ नगर पंचायत खीरी टाउन को तत्काल आवश्यक सुविधाएं व व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।