एन.के.मिश्रा
लखीमपुर-खीरी। पटरी दुकानदार रेहड़ी पथ विक्रेताओं को उनकी पूंजी में सहायता देने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अंतर्गत जनपद लखीमपुर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा आवास विकास कॉलोनी में ऋण स्वीकृति एवं वितरण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया।
इस योजना के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को 07 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी पर दस हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। कैम्प में पंजाब नेशनल बैंक के 138 आवेदकों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये एवं सभी आवेदकों के लोन सम्बंधित प्रपत्रों की कार्यवाही बैंक के कर्मचारियों द्वारा पूरी की गयी। कैम्प का उद्धघाटन पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड जय प्रकाश अग्रवाल एवं मंडल चीफ प्रबंधक अनूप टंडन जी ने किया। सर्किल हेड द्वारा सभी पथ विक्रेताओं को यह बताया गया कि सभी आवेदनों का सौ प्रतिशत निस्तारण करते हुए पात्र पथ विक्रेताओं का लोन शीघ्र स्वीकृति किया जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक, स्टेशन रोड के शाखा प्रबंधक महेंद्र पटेल ने विक्रेताओं को बताया कि यदि आप लोग डिजिटल भुगतान से लेन देन करेंगे तो आप लोगों को 1200 धनराशि की अतिरिक्त वापसी होगी। परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) रत्नेश चंद्र ने बताया कि स्वनिधी योजना वर्तमान में सरकार की उच्च प्राथमिकता में है। योजना की प्रगति की मॉनिटरिंग लगातार शासन स्तर से की जा रही है।
डीएम व एडीएम द्वारा तेजी से लोन स्वीकृति एव वितरण हेतु बैंको के साथ हर सप्ताह बैठक कर निर्देश दिए जा रहे हैं। योजना सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या हेतु डूडा कार्यालय से संपर्क कर सकते है। वहीं डूडा की मिशन प्रबंधक गरिमा सिंह ने बताया कि वर्तमान में 576 लोन पथ विक्रेताओं को वितरित किये जा चुके हैं।