एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। जिले में सैकड़ो वाहन अनधिकृत रूप से सवारी ढो रहे है। आज एक कार ड्राइवर रोडवेज स्टेशन पर ही सवारी भर रहा था। रोडवेज स्टाफ ने टोका तो वह अपने दो साथियों के साथ स्टाफ से भिड़ गया। बस 31 टी 8092 का शीशा तोड़ दिया। बस के परिचालक सुधाकर मिश्र के सर में पत्थर मार दिया । सुधाकर को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। नाराज रोडवेज कर्मियों ने हड़ताल कर दी। घायल के पिता राम चन्द्र मिश्र की तहरीर पर ड्राइवर व उसके दो साथियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। 6 घण्टे बाद एसडीएम लखीमपुर व सीओ लखीमपुर के समझाने पर बसें चलीं।