एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ,लखीमपुर खीरी। समस्या समाधान परिवार द्वारा “रोजगार योजना” का प्रारंभ किया गया। ग्राम रामपुर,ग्रन्ट 18, ब्लॉक बांकेगंज, पलिया के निवासी सूरज दिवाकर के द्वारा पोस्ट डाली गई कि उक्त गांव के बुद्धा जो घरों में मजदूरी व शादी बरातों में बर्तन धुलने का कार्य करते थे।उनकी मृत्यु हो गयी। एक दिव्यांग पत्नी और तीन बेटियो हैं। ग्रुप संचालक रजनीश गुप्ता अपनी टीम के उक्त परिवार से मिलने के लिए उनके गांव पहुंचे। समस्त सदस्यों से सहयोग की अपील की।
जिसमें देश-विदेश के कई लोगों ने सहयोग दिया और पीड़ित परिवार के लिए एक लकड़ी के खोखे को टीन से मढ़वाकर व पेंट कराकर उसमें किराने से सम्बंधित सभी सामान स्थापित कर एक दुकान खुलवा दिया। साथ ही इमरजेंसी लाइट, तीनों बच्चियों के लिए कपड़े और एक मोबाइल परिवार से संपर्क करने के लिए उपलब्ध कराया गया तथा 1100 रुपए नगद धनराशि भी उपलब्ध कराई गई।
पीड़ित परिवार की तीनों बेटियों ने ग्रुप संचालक रजनीश गुप्ता को राखी बांधकर अपना भाई बनाया। रजनीश गुप्ता द्वारा पीड़ित परिवार को सदैव सरकारी व गैर सरकारी लाभ पहुंचाने का वचन दिया।