राजकीय आईटीआई में रोजगार पाने का सुनहरा मौका : रत्नेश चंद्र
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। जिला रोजगार सहायता अधिकारी रत्नेश चंद्र ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई राजापुर लखीमपुर खीरी, जिला सेवायोजन कार्यालय लखीमपुर खीरी व उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 22 दिसंबर 2020 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आईटीआई राजापुर लखीमपुर में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस मेले में अभी तक मगध एग्रोटेक, महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, न्यू यूनिकेयर हेल्थ सॉल्यूशन, स्टार रेनबो जेंट एक्वा एवं विनुथना फर्टिलाइजर स्कॉर्पिक्स इंडिया कल्याणी सोलर पावर शिवशक्ति बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड टेस्को रिन्यूबल कुल 10 कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। कंपनियों के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु सेवायोजन कार्यालय व राज्य की आईटीआई राजापुर लखीमपुर खीरी से संपर्क कर सकते हैं उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को अपने समस्त प्रमाणपत्रों की छाया प्रतियां बायोडाटा सर्जन कार्यालय का पंजीयन कार्ड तथा एक आईडी के साथ राज्य की आईटीआई राजापुर लखीमपुर खीरी में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ उठाएं कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।