एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी ।जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर तथा कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आईटीआई राजापुर में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित हुआ।आयोजित रोजगार मेले में श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड, विनुथना फर्टिलाइजर्स व ब्लैक हाउज्ड सिक्योरिटी सर्विसेज सहित कुल तीन कंपनियों द्वारा जनपद के बेरोजगारों की भर्ती की गई। इस अवसर पर जनपद के काफी संख्या में बेरोजगारों द्वारा प्रतिभाग कर कंपनियों के अधिकारियों द्वारा कुल 86 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया। श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड द्वारा 86, विनुथना फर्टिलाइजर्स द्वारा 30, ब्लैक हाउज्ड सिक्योरिटी सर्विसेज 08 अभ्यर्थियों का चयन किया गया ।