एन.के .मिश्रा
लखीमपुर खीरी। रोटरी क्लब लखीमपुर सेंट्रल द्वारा सनातन धर्म बालिका इंटर कालेज में सोमवार ,९नवंबर को एक ” चिकित्सा शिविर” लगाया गया।।
फिजीशियन रोटेरियन डा रोचक टंडन जी ने कोरोना रोग, उसके लक्षण, दुष्परिणाम, व बचाव की जानकारी छात्राओं को दी।दंत चिकित्सक डा प्रदीप टंडन ने”कोरोना काल में मुख तथा दांतों की देखभाल”विषय पर वार्ता प्रस्तुत की।सचिव रोटेरियन संजय अग्रवाल व विद्यालय कार्यकारिणी सदस्य डा राकेश माथुर ने सभी छात्राओं को दंत मंजन, ब्रुश, एवं फेस मास्क वितरित किये।
प्राचार्या श्रीमती शिप्रा बाजपेयी ने रोटरी सेवा भाव की सराहना की।क्लब की ओर से उन्होंने पत्रिकायें व फेस शील्ड का उपहार स्वीकार किया।कोरोना महामारी के कारण कम उपस्थिति थी। 62 छात्राओं तथा 4 स्टाफ सदस्यों ने अपना दंत -मुख परीक्षण करवाया।