राम नरायन जायसवाल
गोण्डा।मिशन शक्ति अभियान को लेकर प्रदेश सरकार जहां हर थाने के अन्दर महिला थाने की स्थापना कर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा दे रही लेकिन दरिंदे अपने आदत से बाज नही आ रहे है ऐसा लग रहा है जैसे पुलिस से डर भय नही रह गया है।
ताजा मामला रविवार सायं पांच बजे थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन्स चौकी क्षेत्र के लखनऊ रोड राजेंद्र नाथ लहरी स्कूल के पास का है शहर से साइकिल से जा रही लड़की को एक युवक ने सरेआम छेड़खानी करने का प्रयास करते हुए फब्तियां करने लगा लड़की ने साहस दिखाया और रोककर चप्पल से पिटाई शुरू कर दी वही रोड पर जा रहे राहगीर भी इकट्ठा हो गये काफी भीड़ लग गयी राहगीरों ने भी युवक की पिटाई करने लगे लड़की ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस बुला ली मौके पर पहुंची पुलिस सिविल लाइन चौकी युवक को पकड़ कर ले गए लड़की ने अपने घर से परिजनो को बुलाकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रही है ।युवक बालपुर बाजार का रहने वाला है गोंडा से वह भी अपने घर जा रहा था। लड़की शहर से 5 किलोमीटर दूर पर पथवालिया ग्राम सभा निविया गांव की रहने वाली है।