एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर की पुरानी गल्ला मंडी , संकटा देवी मार्ग पर बिजली विभाग का एक दफ्तर पचासों वर्ष पुराना दफ्तर है। इसमें उपभोक्ता बिल का भुगतान भी जमा करते थे। बहुत पहले यही से फीडर कंट्रोल होते थे। अब एक आरटीआई के जवाब में एक्सईएन विद्युत वितरण खंड प्रथम ने सूचना दी है कि ऐसा कोई दफ्तर था ही नही। हुआ यूं कि एक माह पूर्व नगर पालिका परिषद लखीमपुर की जेसीबी ने उक्त भवन का कुछ भाग ढहा दिया । नागरिक नीरज बाजपेयी ने आरटीआई में एक्सईएन से पूंछा था कि भवन क्यों ढहाया गया। तब उक्त जानकारी दी गयी। लोग समझ नही पाए कि ऐसा जवाब क्यों दिया गया।