डाक्टर ओ.पी.भारती
वजीरगंज(गोंडा)।शासन के निरीक्षण निर्देश पर उप निदेशक ने अधिकारियों सहित कम्पोजिट विद्यालय अशोकपुर पश्चिमी,अचलपुर के लोनियन पुरवा सहित बीआरसी का निरीक्षण किया।टीम व्यवस्था से संतुष्ट दिखी। टीम दोपहर डेढ़ बजे विद्यालय पहुँची तो समस्त अध्यापक मौजूद होकर शिक्षण कार्य में लगे थे। टीम ने छात्र-छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस,पाठ्यपुस्तक, जूता मोजा वितरण के साथ समय सारिणी,कक्षा शिक्षण, पाठ्य योजना तथा कायाकल्प सत्यापन का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम में उपनिदेशक प्राइमरी अमरेंद्र सिंह, जिला समन्वयक राजेश सिंह,बीईओ झंझरी रामराज, एआरपी संजय कुमार,घनश्याम मौर्य आदि मौजूद रहे।टीम ने बीआरसी का भी निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।