चिन्टू खान
गौरा-चौकी,गोण्डा।छुट्टा सांड से भैंस को बचाने में सांड ने एक व्यक्ति को मार कर गम्भीर रूप से किया घायल इलाज के लिए परिजन सीएचसी पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया है।
बताते चले खोडारे थाना क्षेत्र के डफलडिहवा के मजरा नौकाडीह निवासी सुकई राजभर पुत्र रामभरोसे उम्र पचास वर्ष के ऊपर सांड ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए सोमवार रात में ही उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खोंडारे थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि सुकई राजभर पुत्र रामभरोसे अपने जानवरों को घर के अंदर बांधा करता था लेकिन कल उसने अपनी भैंस को बाहर बांध दिया इसी बीच अचानक सांड आ गया और भैंस को मारने लगा सुकई दौड़ कर गया और भैंस को बचाने लगा कि अचानक सांड ने सुकई पर हमला कर दिया जिसमे सुकई बुरी तरीके से घायल हो गया,उसको तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत ले जाया गया जहां पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है।