पुजारी के गोली लगने की खबर सुनते ही अयोध्या के साधू संतो का दल पहुंचा मनोरमा उद्गम स्थल
प्रशासन एवं सांसद विधायक को खरी खोटी सुनाई चौबीस घंटे के अन्दर चारो आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग नही मुख्यमंत्री से होगी बात
राम नरायन जायसवाल
एनबीटी,गोण्डा।जिले के सुविख्यात पौराणिक मनवर उद्गम स्थल तिर्रे मनोरामा स्थित ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर की डेढ सौ बिघे जमीन के विवाद को लेकर पुजारी को गोली मार कर घायल किये जाने की घटना को लेकर गुस्साये साधु सन्तो ने मन्दिर मन्दिर पहुंच कर प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा है कि चौबीस घंटे के अन्दर अगर चारो अपराधियों की गिरफ्तारी नही हुई तो मुख्य मंत्री से बात करनी पडेगी इतना ही नही डीएम ,एसपी ,सांसद विधायक को भी खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि ये हरामखोर जनता का सेवक बने घुम रहे है पुजारी को गोली मारी जाती है मौके पर आना मुनासिब नहीं समझते है।
शनिवार रात इटियाथोक के सुविख्यात पौराणिक मनवर उद्गम स्थल तिर्रे मनोरामा स्थित ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर के पुजारी को गोली लगने की खबर सुनते ही जगत गुरू परमहंस आचार्य तपस्वी छावनी राम घाट साधु सन्तो के साथ रविवार को मनोरमा उद्गम स्थल पहुंच कर प्रशासन को खरी खोटी सुनाते हुए कहा है कि पिछले साल महन्त पर हमला हुआ एक माह पहले सुरक्षा व्यवस्था हटा कर दो होमगार्ड की तैनाती कर दी जाती हमलवार जेल से छूटते ही पुजारी को गोली मार देता मन्दिर पर बमो से हमले होते है।देश में भगवा की सरकार है उत्तर प्रदेश में भी है यह महाराष्ट्र का पाल गृह एवं राजस्थान नही है जहाँ साधू को पेट्रल डाल जिदा जला दिया गया है।
योगी आदित्य नाथ की सरकार साधू संत की सरकार मानवता की सरकार है अगर चौबीस घंटे में हमलावरों की गिरफ्तारी नही हुई तो मुख्यमंत्री से बात होगी।
उन्होंने ने डीएम,एसपी एवं सांसद, विधायकों को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि हमे ताज्जुब हो रहा पुजारी पर हमला की खबर सुनने के बाद इन हरमखोरो ने यहां आना मुनासिब नहीं समझा जनता के पैसे की तनख्वाह लेते है उसके बाद भी न आना इसे राजस्थान महाराष्ट्र नही बनने दिया जाएगा माफियो की गिरफ्तारी कर इनकी संपति जब्त कर मन्दिर में लगायी जाय।