एन.के.मिश्रा
ओयल, लखीमपुर खीरी। थाना खीरी क्षेत्र की सहयोगी पुलिस चौकी ओयाल के निकट स्थित ढकवा बाजार हनुमान मंदिर के निकट सुबह टहलने के लिए निकले लोगों में से 3 को सीतापुर की ओर से गिट्टी भरकर आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया, इसके परिणाम स्वरूप एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं दो गंभीर घायलों को दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ओयल पुलिस ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। जहां पर एक घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया तथा महिला को उपचार के लिए चिकित्सालय में उपचार हेतु रोक लिया। दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक ड्राइवर को भागते समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया तथा ट्रक को भी अपने कब्जे में लेकर चौकी परिसर में खड़ा कर लिया है।
मृतक की पहचान उत्तम पुत्र रामविलास निवासी ढकवा के रूप में की गई तथा शेष बचे दोनों घायल भी ढकवा के रहने वाले बताए जा रहे हैं समाचार प्रेषण तक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था तथा घटना के तत्वों की विवेचना कर रही है।