एन.के.मिश्रा
पलियाकलां ( लखीमपुर खीरी )। पलिया भीरा रोड पर शारदा पुल पर पलिया की ओर ढलान के पास वैगनार एवं ब्रियो होंडा गाड़ी में आमने सामने एक्सीडेंट हो गया। वैगनआर गाड़ी भीरा की ओर से पलिया तरफ आ रही थी तथा दूसरी गाड़ी ब्रियो होंडा पलिया से भीरा की ओर जा रही थी उनके ढलान पर पलिया की ओर ढलान पर भयानक एक्सीडेंट हो गया। वैगनार गाड़ी में इंडियन एकेडमी के प्रिंसिपल पी. जॉन जॉर्ज व पीटीआई हरजिंदर सिंह थे ।हरजिंदर सिंह के पैर में फ्रैक्चर हो गया । लेकिन सबसे बड़ी दुखद घटना है ब्रियो होंडा में शिबू मिश्रा पुत्र अनूप मिश्रा नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल के बेटे का निधन हो गया है ।निधन सुनकर पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई देखने के लिए भी लोगों की भीडं लग गई ।इसी गाड़ी में मयंक अग्रवाल घायल गंभीर रूप से घायल है। जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। रोहित एवं तुषार अरोड़ा सहित 4 के भी चोटें आई हैं।