सांंकेतिक चित्र
एन.के.मिश्रा
धौरहरा,लखीमपुर खीरी । लखीमपुर से घर वापस आ रहे युवकों की ईशानगर थाना क्षेत्र के रंजीतगंज पुल पर बाइक अनियन्त्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर घायलों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। धौरहरा थाना क्षेत्र के सिसैया कला निवासी प्रधान हुसैन खां का पुत्र इन्ताप अपने दो अन्य साथियों कामिल और सारिक के साथ बाइक से लखीमपुर गया था।
वापस आते समय शाम करीब साढ़े पांच बजे ईशानगर थाना क्षेत्र के रंजीतगंज पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कामिल (20) पुत्र खादिम की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि साथी इन्ताप पुत्र हुसैन व सारिक पुत्र याकूब अली गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजकर शव का पंचनामा करवाकर पीएम के लिए भेज दिया है।