एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। जरवल से करनैलगंज वापस अपने घर आ रहे एक 30 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अज्ञात वाहन के विरूद्ध मृतक के पिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली करनैलगंज की बछिलन पुरवा निवासी सियाराम पुत्र बाबूराम ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उनका पुत्र पवन कुमार बुधवार की देर शाम जरवल से करनैलगंज की तरफ आ रहा था। ग्राम भुलियापुर पुलिस चौकी भंभुआ क्षेत्र में गोंडा लखनऊ मार्ग पर उसके साइकिल पर पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार गंगवार ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता सियाराम की तरफ से अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।