बी.के.ओझा
मनकापुर ,गोण्डा।लखनऊ से दवा करा कार से वापस आ रहे पिता -पुत्र दर्जी कुआं मनकापुर नेशनल हाइवे मार्ग पर अनियंत्रित होकर कार पल्टी एक की मौत व तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये,जिसमे घायलों को ज़िला मुख्यालय रेफ़र कर शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को अटल विहारी पांडेय निवासी नगरा मिश्रौलिया गोसाईं मनकापुर गोण्डा कार से पिता की इलाज करा कर लखनऊ से वापस आ रहे थे,जिसमे उनका भतीजा व उनका दोस्त भी साथ में था। तभी रात करीब 1 बजे मनकापुर -दर्जीकुवां नेशनल हाइवे मार्ग पर हिंदू सिंह पुरवा के पास चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमे कार चालक अटल विहारी पांडेय उम्र 50 वर्ष की मौत हो गयी व उसी में सवार पिता राम लौटन पांडेय 70 वर्ष दोस्त दया राम कसेर व भतीजा सत्यम पांडेय उम्र 14 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल लोगों को प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय रेफ़र कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार राणा ने बताया की मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का इलाज जारी है।
