एन.के.मिश्रा
मितौली, लखीमपुर खीरी कस्ता सीतापुर मार्ग पर पिपर झाला गांव के पास नरवा की पुलिया के पास बाइक सवार आषीश मिश्रा की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कुचलकर मौत हो गई । मितौली क्षेत्र के गांव पिपरझला निवासी आशीष मिश्रा लोनी चीनी मिल हरदोई में गन्ना लिपिक के पद पर कार्यरत थे।